गुरुराजा पुजारी ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में दूसरा मेडल दिला दिया है. गुरुराजा ने वेटलिफ्टिंग के 61 किलोग्राम की कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. गुरुराज ने स्नैच राउंड के पहले प्रयास में 115 तो दूसरे में 118 किलोग्राम का भार उठाया, लेकिन वह तीसरे राउंड में 120 किलोग्राम का भार उठाने से चूक गए.
इसके बाद क्लीन एंड जर्क राउंड में गुरुराजा ने जोरदार प्रदर्शन करके दिखाया और पहले प्रयास में 144, दूसरे में 148 और तीसरे और आखिरी प्रयास में 151 किलोग्राम का भार उठाते हुए ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम कर लिया. यह गुरुराजा का अबतक का सबसे बेस्ट प्रदर्शन भी है. इससे पहले साल 2018 में गुरुराजा ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया था. कॉमनवेल्थ 2022 में यह भारत का दूसरा मेडल है, इससे पहले संकेत महादेव ने वेटलिफ्टिंग में ही सिल्वर मेडल अपने नाम किया है.