कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सातवें दिन भारतीय बॉक्सरों का कमाल देखने को मिला. अमित पंघाल ने फ्लाईवेट कैटेगिरी के क्वार्टर फाइनल मैच में एकतरफा अंदाज में स्कॉटलैंड के बॉक्सर को 5-0 से पीटते हुए देश के लिए मेडल पक्का किया. 2018 सिल्वर मेडलिस्ट अमित पंघाल का मुकाबला सेमीफाइनल में पैट्रिक चिनयंबा से होगा.
इसके साथ ही युवा महिला बॉक्सर जैस्मीन ने 60 किलो की कैटेगिरी में न्यूजीलैंड की बॉक्सर टोरी ग्रांटन को 4-1 से हराते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटाया और बॉक्सिंग में भारत के लिए एक और पदक फिक्स कर दिया. इन दोनों के बाद सागर अहलावत ने 92 किलो की कैटेगिरी में खेले गए क्वार्टर फाइनल में 5-0 से जीत दर्ज करते हुए भारतीय फैन्स की खुशी को तीन गुना कर दिया.