अंशु मलिक ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कुश्ती में भारत का खाता खोल दिया है. अंशु ने 57 किलोग्राम वर्ग की कैटेगिरी में देश को सिल्वर मेडल दिला दिया है. हालांकि, वह फाइनल में हारने के चलते गोल्ड मेडल लाने से चूक गईं.
वहीं, दिव्या काकरान ने 68 किलोग्राम की कैटेगिरी में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. दिव्या ने कांस्य पदक के लिए खेले गए मुकाबले को महज आधे घंटे में खत्म करते हुए मेडल को अपने नाम किया. इसके साथ ही 125 किलोग्राम की कैटेगिरी में मोहित ग्रेवाल ने भी कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. इस तरह से कुश्ती में भारत ने एक ही दिन में तीन गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया.