एशेज सीरीज 2023 के शुरू होने से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को ग्रोइन इंजरी हो गई है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने स्टेटमेंट जारी कर इस बात की पुष्टि की है.
ईसीबी के एक बयान के अनुसार एंडरसन शनिवार को एक स्कैन के लिए गए थे. 40 वर्षीय खिलाड़ी की चोट को इस वक्त माॅनिटर किया जा रहा है और आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले उनकी इंजरी का जायजा लिया जाएगा.
बता दें कि एंडरसन को यह चोट काउंटी क्रिकेट में समरसेट के खिलाफ मैच के दौरान लगी थी. चोट लगने के बाद वो मैच के बाकी तीन दिन खेलने भी नहीं आए थे.