ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. चोट के बाद फिट होकर जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल टीम में लौटे हैं. वहीं, अर्शदीप सिंह और दीपक हुड्डा को लगातार बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है और दोनों युवा खिलाड़ी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं.
भारतीय रिपोर्टर से की रमीज राजा ने दुबई में बदसलूकी, सवाल पूछने पर छीना PCB अध्यक्ष ने छीना फोन
रोहित शर्मा की हाथों में टीम की बागडोर सौंपी गई है, जबकि केएल राहुल फटाफट क्रिकेट विश्व कप में उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे.
बल्लेबाजी में कोहली-रोहित के अलावा सूर्यकुमार, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक पर टीम मैनेजमेंट ने भरोसा दिखाया है. ऑलराउंडर में हार्दिक पांड्या का साथ अक्षर पटेल देंगे. वहीं, चोट के चलते रवींद्र जडेजा इस बड़े टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. गेंदबाजी में आवेश खान को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है.
बुमराह-हर्षल का साथ अनुभवी भुवनेश्वर कुमार देंगे, जबकि अर्शदीप सिंह डेथ ओवरों में नजर आ सकते हैं. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल और अक्षर के कंधों पर होगी. स्टैंड बाय के तौर पर मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को रखा गया है. टीम इंडिया को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ना है.
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंड बाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई