भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने भारतीय कुश्ती संघ के नए प्रमुख संजय सिंह के विरोध में बड़ा फैसला लिया है. बजरंग पूनिया ने अपना पद्म श्री पुरस्कार वापस लौटाने का फैसला किया है. बजरंग ने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है.
IND vs SA: फैमिली इमरजेंसी के चलते भारत लौटे Virat Kohli, क्या खेल पाएंगे पहला टेस्ट?
बजरंग ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैं अपना पद्मश्री पुरस्कार प्रधानमंत्री जी को वापस लौटा रहा हूं. कहने के लिए बस मेरा यह पत्र है. यही मेरी स्टेटमेंट है.' बजरंग ने अपनी स्टेटमेंट में लिखा, 'हम सम्मानित पहलवान कुछ नहीं कर सके. महिला पहलवानों के अपमानित किए जाने के बाद मैं सम्मानित बनकर अपनी जिंदगी नहीं जी पाउंगा. ऐसी जिंदगी कचोटेगी ताउम्र मुझे. इसलिए ये सम्मान मैं आपको लौटा रहा हूं.'