कैमरून ग्रीन और मैथ्यू वेड की तूफानी पारी के बूते ऑस्ट्रेलिया ने हाई स्कोरिंग मुकाबले में टीम इंडिया को 4 विकेट से हराया. मोहाली में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत से मिले 209 रनों के लक्ष्य को कंगारू टीम ने 4 गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ग्रीन ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में 61 रन कूटे. वहीं, आखिरी के ओवरों में वेड ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में 45 रन कूटे और टीम को जीत दिलाकर लौटे.
एक अक्टूबर से लागू होंगे ICC के बड़े नियम, मांकडिंग बनेगा रनआउट तो गेंद पर थूक लगाने पर फुल बैन
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित महज 11 रन बनाकर चले बने. इसके बाद कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके और 2 रन बनाकर आउट हुए. रोहित-कोहली के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे सूर्यकुमार और राहुल ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई.
राहुल 35 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हुए. सूर्य 25 गेंदों में 45 रन कूटने के बाद ग्रीन का शिकार बने. आखिरी ओवरों में हार्दिक पांड्या ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई और 30 गेंदों पर 71 रन ठोके. इस जीत के साथ ही आरोन फिंच एंड कंपनी ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.