Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. डेरियस चेनाई, जोरावर सिंह और पृथ्वीराज टोंडिमन की तिकड़ी ने रविवार को गोल्ड मेडल जीता. इसके अलावा, डेरियस चेनाई और ज़ोरावर सिंह दोनों ने व्यक्तिगत इवेंट के फाइनल में भी जगह पक्की कर ली.
Asian Games 2023: भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को धोया, 10-2 के अंतर से दर्ज की जीत
दूसरी तरफ, भारत की महिला निशानेबाजों, जिनमें राजेश्वरी कुमारी, मनीषा कीर और प्रीति रजक शामिल थीं, ने ट्रैप शूटिंग में 337 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल जीता. साथ ही, मनीषा भी फाइनल में पहुंच गईं. वो तीन अन्य के साथ 114 पर बराबरी पर थी लेकिन शूट ऑफ के जरिए उन्हें बढ़त मिली.