Asian Games Opening Ceremony: चीन के हांगझोउ शहर में एशियन गेम्स का रंगारंग आगाज हुआ. शनिवार को शाम चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गेम्स का आगाज की अधिकृत घोषणा की. इस ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने भारतीय दल की अगुवाई की. इस दौरान खिलाड़ी हाथों में तिरंगा और भारतीय पारंपरिक परिधान में नजर आए. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर एक पोस्ट कर भारतीय दल को अपनी शुभकामनाएं दी है.
बता दें कि एशियन गेम्स 2023 में 45 देशों के 12 हजार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. भारत के 655 खिलाड़ी 40 अलग-अलग स्पर्धाओं में हिस्सा ले लेंगे.
इस बार एशियन गेम्स में क्रिकेट को भी शामिल किया गया है. हालांकि, इससे पहले एशियन गेम्स 2014 में भी क्रिकेट एशियन गेम्स का हिस्सा था, लेकिन बीसीसीआई ने अपनी टीम नहीं भेजी थी. बहरहाल, इस बार बीसीसीआई ने अपनी मेंस और वीमेंस दोनों टीमें भेजी हैं.