Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए तारीख और वेन्यू का ऐलान हो गया है. 31 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत होगी जो पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. मालूम हो कि 15 साल बाद पाकिस्तान की धरती पर एशिया कप के किसी मैच का आयोजन किया जाएगा.
विराट कोहली और बाबर आजम में से बेस्ट कौन? इमरान खान ने लिया इस खिलाड़ी का नाम
जहां पाकिस्तान में एशिया कप के 4 मैच खेले जाने हैं वहीं श्रीलंका 9 मैचों की मेजबानी करेगा. टीम इंडिया अपना एक भी मैच पाकिस्तान में नहीं खेलेगी. वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप में भारत, नेपाल और पाकिस्तान एक ग्रुप में हैं. वहीं श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को दूसरे ग्रुप में रखा गया है. एशिया कप 2023 में फाइनल समेत कुल 13 मैच खेले जाएंगे.