पाकिस्तान ने दुबई में भारत के खिलाफ अपने पहले सुपर 4 मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज कर अपना पुराना हिसाब चुकता कर लिया.
जीत के लिए 182 रनों का पीछा करते हुए, पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम का विकेट जल्दी खो दिया. इसके बाद फखर जमां भी सस्ते में चलते बने. मोहम्मद रिजवान ने पारी को आखिरी ओवरों तक संभाले रखा.
इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने एक और अर्धशतक जड़ा और 71 रनों की बेहतरीन पारी खेली. दूसरे विकेट के गिरने के बाद मोहम्मद नवाज की एंट्री भारत बनाम पाकिस्तान मैच में गेम-चेंजर साबित हुई. इस ऑलराउंडर ने 20 गेंदों में 42 रनों की शानदार पारी खेलकर जीत का रुख पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया.
नवाज के जाने के बाद रिजवान के 71 रनों पर आउट होने के बाद भारतीय प्रशंसकों की उम्मीदें जगी. लेकिन 18वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने एक आसान कैच छोड़कर आसिफ अली को जीवनदान दे दिया.
Asia Cup 2022 IND vs PAK : लाजवाब Kohli की बेमिसाल पारी! Rohit को पीछे छोड़ एक बार फिर बने नंबर 1
इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में 19 रन लुटाए जिससे जीत पाकिस्तान की झोली में चली गई. आखिरी ओवर में अर्शदीप ने कुछ यॉर्कर फेंके, लेकिन इससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ा और पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से मात दी.
इससे पहले, भारत बल्लेबाजी करने उतरी रोहित और राहुल की सलामी जोड़ी ने पहले 5 ओवरों में 54 रनों की साझेदारी की. इसके साथ ही विराट कोहली ने अपना लगातार दूसरा T20I अर्धशतक दर्ज किया लेकिन भारत दूसरे छोर पर विकेट खोता रहा. इसी कारण कोहली की 44 गेंदों में 60 रनों की पारी के बावजूद भारत जीत हासिल करने में नाकामयाब रहा.