अरीना सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 का खिताब जीतकर इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. सबालेंका ने फाइनल मुकाबले में एलेना रायबाकिना को पहले सेट में पिछड़ने के बावजूद 4-6, 6-3, 6-4 से हराया.
सबालेंका का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहा.सबालेंका ने रायबाकिना के खिलाफ अपना बेहतरीन रिकॉर्ड भी कायम रखा है और उन्होंने कजाखिस्तान की खिलाड़ी को चौथी बार हार का स्वाद चखाया.