भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया दूसरा वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है. टॉस जीतने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. धवन और शुभमन गिल की जोड़ी ने 4.5 ओवर में 23 रन ही जोड़े थे कि बारिश की आगमन हो गया.
बारिश के थमने के बाद मैच को 29 ओवर का किया गया और भारत की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी. धवन कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने दूसरे विकेट के लिए 66 रन ही जोड़े थे कि फिर से भारी बरसात शुरू हो गई.
लगातार हो रही बारिश के चलते आखिर में अंपायर्स को मैच को रद्द करने का फैसला लेना पड़ा. तीन मैचों की सीरीज में कीवी टीम 1-0 से आगे है. सीरीज का आखिरी और तीसरा वनडे 30 नवंबर को खेला जाएगा. मैच रद्द होने के चलते आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग में भारत और न्यूजीलैंड को पांच-पांच प्वॉइंट्स मिले हैं. कीवी टीम अब तीसरे पायदान पर पहुंच गई है, तो भारत टॉप पर बरकरार है.