रॉयल एनफील्ड ने इटली में चल रहे EICMA 2022 मोटरसाइकिल शो में सुपर मीटिओर
650 से पर्दा उठाया है। Interceptor और Continental GT 650 के बाद यह कंपनी का तीसरा 650 cc मॉडल है। इसे 650 ट्विन्स वाले प्लेटफॉर्म पर ही बनाया गया है, लेकिन ज़्यादा आरामदेह सवारी के लिए इसमें नया ट्यूबलर स्टील फ्रेम लगा है।
मोटरसाइकिल में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 648 सीसी का पैरेलल-ट्विन ऑयल/एयर
कूल्ड इंजन लगा है, जो 7,250 आरपीएम पर 47 बीएचपी और 5,650 आरपीएम पर
52.3 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।