मारुति सुजुकी एस-प्रेसो, इग्निस और स्विफ्ट का ग्लोबल एनकैप ने सेफर कार्स फॉर इंडिया अभियान के तहत क्रैश टैस्ट किया गया है। यह पहली बार नहीं है कि भारत में बनी एस-प्रेसो और स्विफ्ट का क्रैश-परीक्षण किया गया है, और उस समय भी इनकी सुरक्षा रेटिंग निराशाजनक थी। हम निराशाजनक इसलिए कह रहे हैं कि तीनों कारों को 1-स्टार रेटिंग ही मिली है, लेकिन अंतर यह है कि इस बार इन कारों का परीक्षण अधिक कड़े नियमों और मानदंडों के तहत किया गया है। तीनों कारों को भारत में बनाया जाता है और लैटिन अमेरिका और अफ्रीका सहित कई बाजारों में इनका निर्यात भी होता है।