बजाज ने भारत में 2023 प्लेटिना 110 एबीएस को रु 72,224 की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। प्लैटिना 110 सेगमेंट में अकेली मोटरसाइकिल है जिसमें एबीएस दिया गया है, नियमों के मुताबिक 125 सीसी से कम दोपहिया वाहनों को केवल कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आने की ही आवश्यकता होती है। बाइक को 4 नए रंग विकल्प भी मिले हैं.