अफ़ग़ानिस्तान को अस्थिर करने की साजिश कौन रच रहा है? कौन अफ़ग़ानिस्तान में एक के बाद एक धमाका कर रहा है, जिसमें बड़ी तादाद में लोग मारे गए हैं? वह कौन आतंकवादी संगठन है जिसके निशाने पर अफ़ग़ानिस्तान इस तरह है कि वह मुसलमानों को भी नहीं बख़्श रहा है? सोमवार को अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में रूसी दूतावास के बाहर ज़बरदस्त धमाका हुआ, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही यह सवाल एक बार फिर उठा है कि इस हमले के पीछे कौन है?