विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने फिर एक बार दो भारतीय कप सिरप (Indian Cough syrup) की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए अलर्ट जारी किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने माना कि दो कफ सिरप (Cough syrup) का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। उज़्बेकिस्तान (Uzbekistan) में 19 बच्चों की मौत से जुड़े होने के बाद ये अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को मेडिकल प्रोडक्ट अलर्ट जारी करते हुए (WHO) ने मैरियन बायोटेक द्वारा निर्मित कफ सिरप को 'घटिया चिकित्सा उत्पाद' बताया और कंपनी पर गुणवत्ता मानकों को पूरा करने में विफल रहने की बात कही है। उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए संयंत्र में सभी दवाओं पर रोक लगा दी थी। सीडीएससीओ की जांच में खांसी के एक सिरप में 'हानिकारक' ड्रग्स होने की बात सामने आई थी।