गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) को लेकर सियासी पारा गर्म है. सूबे की जामनगर उत्तर सीट (Jamnagar Seat) चर्चा के केंद्र में बनी हुई है. यहां एक तरफ भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Cricketer Ravindra Jadeja) की पत्नी (Rivaba Jadeja) बीजेपी (BJP) के टिकट पर चुनावी मैदान में है तो दूसरी तरफ कांग्रेस (Congress) के चुनावी अभियान की जिम्मेदारी जडेजा की पहने नैना जडेजा (Naynaba Jadeja) के पास है. रिवाबा जडेजा ने अपनी ननद से जुड़े सवाल पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सबकी अपनी विचारधारा होती है.