चीन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए भारत बांग्लादेश को हथियार मुहैया कराएगा। इतना ही नहीं, इन हथियारों की खरीद के लिए भारत बांग्लादेश को 50 करोड़ डॉलर का क़र्ज़ भी देगा। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और नरेंद्र मोदी के बीच मंगलवार को इस मुद्दे पर अंतिम बातचीत होगी और उसके बाद दोनों देशों के संबंधित मंत्री इससे जुड़े क़रार पर दस्तख़त कर सकते हैं। इस क़रार का मुख्य मक़सद चीन को रोकना होगा।