शिंदे और ठाकरे गुट में जारी खींचतान के बीच भारतीय निर्वाचन आयोग ने शिवसेना के चुनाव चिन्ह को फ्रीज कर दिया है यानी कोई भी गुट चुनाव आयोग के अगले आदेश तक शिवसेना के 'धनुष और तीर' के चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. ऐसे में दोनों ही गुटों को अपनी पार्टी के नए चुनाव चिन्ह की जरूरत है. मुंबई के अंधेरी ईस्ट में आगामी उपचुनाव होना है. जिसको देखते हुए उद्धव गुट ने अपनी पार्टी के नए चुनाव चिन्ह को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए उद्धव गुट की तरफ से चुनाव आयोग को चुनाव चिन्ह को लेकर एक लिस्ट दी है.