कांग्रेस नेता और चार बार के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। राहुल समारोह के दौरान प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) को गले लगाते नजर आए, जिन्हें सीएम पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। बताया जा रहा था कि सुक्खू को मुख्यमंत्री चुने जाने को लेकर सिंह पार्टी आलाकमान से नाराज चल रही थीं।