देश में रेवड़ी कल्चर को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से देश में मुफ्त चीजें बांटने जैसी सरकारी स्कीमों को गलत बताया है। हरियाणा के पानीपत में एथेनॉल प्लांट के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि रेवड़ी कल्चर देश को आत्मनिर्भर बनने से रोकता है। भले ही पीएम मोदी ने किसी का नाम नहीं लिया हो लेकिन प्रधानमंत्री की टिप्पणी को आम आदमी पार्टी पर हमला माना जा रहा है।