इजरायल के मंत्री बेन गविर की अल अक्सा मस्जिद की यात्रा के बाद अरब वर्ल्ड में खासी नाराजगी है। माना जा रहा है इस यात्रा से उपजे तनाव के कारण फिलिस्तीन और इजरायल में जंग के हालात बन सकते हैं। हालांकि बेन गविर ने अपनी यात्रा के बाद कहा कि अल अक्सा सबके लिए खुली है। इस विवाद में अब पाकिस्तान भी कूद गया है और उसने अल अक्सा की पवित्रता भंग करने का आरोप इजरायल पर लगाया है।