गंभीर आर्थिक संकट झेल रहे पाकिस्तान में बेरोजगारी भी चरम पर पहुंच गई है। इसी बीच पाकिस्तान से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को जमीन पर बैठना पड़ा। जानकारी के अनुसार, ये अभ्यर्थी कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा देने के लिए आए थे। परीक्षा देते अभ्यर्थियों के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।