महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा एक बार फिर चर्चा में हैं। नवनीत राना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में राणा पुलिस स्टेशन में पुलिस वालों को हड़काती नजर आ रही हैं। जानकारी के अनुसार, मामला राजापेठ पुलिस स्टेशन का है, जहां राणा कथित लव जिहाद के एक मामले को लेकर पहुंची थीं। पुलिस स्टेशन में अधिकारियों के साथ हुई बहस के दौरान नवनीत राणा ने पुलिस पर कॉल को रिकॉर्ड करने का भी आरोप लगाया।