नवरात्रि के पहले दिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा हादसा हुआ... दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.... ये हादसा ट्रैक्टर ट्रॉली के तालाब में पलटने से हुआ... हादसे में मरने वालों में 9 महिलाएं और 1 बच्ची शामिल है... लखनऊ में इटौंजा के कम्हरावां रोड पर ये हादसा हुआ... शोर सुनकर गांव के लोग मदद के लिए दौड़े.. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली में 46 लोग सवार थे... खबरों के मुताबिक ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार लोग सीतापुर से उनाई देवी मंदिर में दर्शन और मुंडन कराने जा रहे थे... हादसे के बाद चीख पुकार मच गई... सभी 10 लोगों की मौत तालाब में डूबने से हुई है...