कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह 1977 में सत्ता से बाहर होने के बाद ज़ोरदार संघर्ष किया था और 1980 में इंदिरा गांधी ने ज़बरदस्त वापसी की थी, क्या वैसा अब मुमकिन है? क्या राहुल गांधी इंदिरा गांधी की तरह जुझारूपन और दमखम रखते हैं? ये सवाल अब क्यों पूछे जा रहे हैं ये सवाल इसलिए पूछे जा रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी ने 1977 की इंदिरा गांधी की एक तस्वीर ट्वीट की है। दरअसल इसमें एक तरफ सड़क पर बैठी इंदिरा गांधी हैं तो दूसरी तरफ लगभग उसी अंदाज में बैठे हुए राहुल गांधी की तस्वीर है।