DRDO maiden UAV flight: DRDO को अत्याधुनिक मानव रहित विमान के विकास में एक बड़ी कामयाबी मिली है। डीआरडीओ ने Autonomous Flying Wing Technology Demonstrator की पहली उड़ान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। यह परीक्षण शुक्रवार को कर्नाटक के Chitradurga स्थित एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज में किया गया।