दिल्ली एनसीआर के बाद लखनऊ में कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है... हाल ही में पिटबुल समेत आवारा कुत्तों की लोगों को काटने की कई घटनाएं सामने आई थी... इस बार जर्मन शेफर्ड ने महिला को अपना शिकार बनाया है... जर्मन शेफर्ड ने मड़ियाव डुडौली इलाके में निशा नाम की महिला को सड़क पर टहलते समय अचानक से हमला कर दिया... कुत्ते के काटने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका अस्पताल में इलाज जारी है... जर्मन शेफर्ड ने महिला के हाथ और पैर में काटा...