कोरोना महामारी एक बार फिर पूरे देश में पैर पसार रहा है और विकराल रूप लेता जा रहा है। देश में 1 लाख 36 हजार केस सक्रिय हैं और रोज़ाना 16 हज़ार से ज़्यादा नए संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। इससे चिंतित दिल्ली सरकार ने सभी ज़िलाधिकारियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की नसीहत दी है। सरकार ने इसके साथ ही यह भी आदेश दिया है कि कोरोना प्रोटोकॉल के पालन में लापरवाही बरतने वालों के चालान काटे जाने चाहिए।