देशभर में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर तेजी से ऊपर जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों ने सबकी टेंशन बढ़ा दी है. तनावपूर्ण हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ राज्यों में पिछले दो हफ्तों से कोरोना केस बढ़ रहे हैं, जिससे अलर्ट होने की जरूरत है. इस बीच एक और बड़ी खबर आ रही है. और वो खबर वैक्सीनेशन को लेकर है. सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार जल्द वैक्सीन की दूसरी और तीसरी डोज के बीच के अंतर को कम कर सकती है.