बिहार (Bihar) में रेल इंजन कबाड़ी (Rail Engine Scrap) को बेचने के मामले में आरपीएफ को लंबे समय के बाद बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में मुख्य आरोपी सीनियर सेक्शन इंजीनियर राजीव रंजन झा (Engineer Rajeev Ranjan Jha) को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में सेक्शन इंजीनियर राजीव रंजन झा करीब छह महीने से फरार चल रहा था.
बतादें कि समस्तीपुर रेल मंडल (Samastipur Railway Division) के पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के पास से स्टीम इंजन (Steam Engine) इंजीनियर ने स्टीम इंजन को कबाड़ी को बेच दिया था. इस मामले में आरपीएफ दारोगा की मिलीभगत भी सामने आई थी. इस मामले में आरोपी सेक्शन इंजीनियर छह महीने से फरार चल रहा था. अब स्टीम इंजन चोरी मामले में आरोपी इंजीनियर राजीव रंजन झा को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया है.