भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने सोमवार यानी 9 जनवरी को हरियाणा में मुलाकात की। इन दोनों की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया..ऐसे में सवाल उठता है कि इन दोनों की मुलाकात का क्या 2024 में कांग्रेस को कोई फायदा होगा और किसान-जाट की राजनीति कितनी प्रभावित होगी ?