बिहार के नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में सीआरपीएफ और बिहार पुलिस ने आईईडी बरामद कर माओवादी हमले की साजिश पर पानी फेर दिया है। पुलिस ने बताया, औरंगाबाद के लदुइया पहाड़ में नक्सलियों के छिपने वाले इलाकों में शुरू में 13 आईईडी बरामद हुईं। इसके बाद संयुक्त टीम एक गुफा तक पहुंची। यहां से 149 आईईडी मिली। सीआरपीएफ ने सभी सावधानियों का पालन करते हुए आईईडी को नष्ट कर दिया। ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो।