खतरनाक स्टंट करने वालों को तो हम खतरों के खिलाड़ी कहते हैं. लेकिन खतरनाक मौसम में बाहर रह कर उस दृश्य को कैनवास पर उतारने वाले पेंटर को क्या कहना चाहिए. मिलिए, ऐसे ही एक एक्सट्रीम पेंटर बर्लिन के क्रिस्टोफर लेंपफुल से.