ब्रिटिश हेयरड्रेसर एडेल विलियम्स अपने सैलून में इकट्ठा हुए बालों से चटाई बना रही हैं. उनके मुताबिक, बालों में तेल सोखने का गुण होता है, जिसका इस्तेमाल फैले तेल को समेटने में किया जा सकता है. यह मैट अपने वजन से 9 गुना तक तेल सोख सकते हैं.