बॉडी मास इंडेक्स व्यक्ति की लंबाई और वजन के आधार पर शरीर में वसा यानी फैट मापने का एक तरीका है. लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो इस तरीके में कई खामियां हैं. क्या होता है बीएमआई और क्या है इससे बेहतर, जानिए.