बीते सालों में कैंपिंग का चलन बढ़ा है. आबादी से दूर, खुले आसमान के नीचे कुछ दिन गुजारकर लगता है मानो किसी ने शरीर का रीबूट बटन दबा दिया हो. लेकिन अब कैंपिंग की दुनिया साधारण तंबुओं से काफी आगे बढ़ गई है. कैंपिंग के कई अद्भुत और आलीशान विकल्प मौजूद हैं.