जेम्स वेब टेलिस्कोप को लॉन्च हुए एक साल होने वाला है. ये टेलिस्कोप, तीस साल पुरानी हबल स्पेस दूरबीन से 100 गुना ज़्यादा संवेदनशील है. अब तक ये ब्रह्मांड के सुदूर हिस्सों की कई बेहद शानदार तस्वीरें भेज चुका है. जेम्स वेब ब्रह्मांड के निराले रहस्यों को बेमिसाल तरीके से हमारे सामने ला रहा है.