World's most expensive mango Miyazaki: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सिलीगुड़ी () में चल रहे मैंगो फेस्टिवल (Mango Festival) में दुनिया के सबसे महंगे आम 'मियाज़ाकी' (Miyazaki Mango) ने सबको अपनी ओर आकर्षित किया. आम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 2.75 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है. इसे बंगाल में आम के शौकीन लोग खरीद भी रहे हैं. खास बात यह है कि यहां मियाज़ाकी के अलावा 262 से अधिक किस्मों के आम को प्रदर्शित किया गया.
मैंगो फेस्टिवल का सातवां संस्करण
बता दें कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के सिटी सेंटर में गीतांजलि मैंगो फेस्टिवल का सातवां संस्करण चल रहा है. इस मेले में दुनिया के सबसे महंगे आमों की प्रदर्शनी लगाई गई है. इसे एसोसिएशन फॉर कंजर्वेशन एंड टूरिज्म के सहयोग से मोडेला केयरटेकर सेंटर द्वारा तीन दिन के लिए आयोजित किया गया है.