World Earth Day 2024: दुनिया भर में पर्यावरण (Environment) के लिहाज से अर्थ डे (World Earth Day) को बहुत ही महत्व दिया जाता है. हर साल ये दिन 22 अप्रैल को मनाया जाता है. दुनिया भर के कई देश इस दिन को पृथ्वी और इसके पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाते हैं. आइये जानते हैं इस दिन के बारे में और इस साल की थीम क्या है.
22 अप्रैल 1970 के दिन 20 मिलियन से ज्यादा लोगों ने 150 देशों में पहला पृथ्वी दिवस मनाया था, तब से ये हर साल मनाया जा रहा है. इसकी शुरूआत 1960 के दशक में हुई थी जब पर्यावरणीय मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए और प्रदूषण और नैचुरल रिसोर्सेज की अंधाधुंध खपत के खिलाफ यूनिवर्सिटीज़ में बच्चे आंदोलन कर रहे थे.
इस साल पृथ्वी दिवस 2024 की थीम Planet Vs Plastic यानि "ग्रह बनाम प्लास्टिक" है. इस थीम का उद्देशय पृथ्वी पर बढ़ रहे प्लास्टिक पॉलूशन के बारे में लोगों को जागरूक करना है औऱ साथ ही इसके खिलाफ कदम उठाना भी है. इसका उद्देशय पृथ्वी से प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करना और प्लास्टिक के कचरे की सफाई करने को लेकर जागरूकता बढ़ाना और इसके लिए कदम उठाना है.
प्लास्टिक पॉल्यूशन को कम करने के लिए हमें प्लास्टिक इस्तेमाल कम करना होगा. हम रियूजेबल शॉपिंग बैग्स और बॉटल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्लास्टिक को रीसायकल करें और वेस्टेज को कम करें. सिंगल-यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल अवॉयड करें और एक-फ्रेंडली अल्टरनेटिव का चुनाव करें.
जागरुकता बढ़ाएं और कम्युनिटी क्लीन-अप ड्राइव्स और प्लास्टिक-फ्री कैमपेन में पार्टिसिपेट करें. सरकार और कम्पनियों से प्लास्टिक बैन पॉलिसीज की मांग करें और सस्टेनेबल पैकेजिंग को प्रमोट करें. प्लास्टिक पॉल्यूशन को कम करने में हर एक व्यक्ति का योगदान अहम होता है.
यह भी देखें: World Liver Day 2024: जानें इस साल क्या है वर्ल्ड लिवर डे की थीम, इन टिप्स से रखें लिवर को हेल्दी