विश्व एड्स दिवस के मौके पर पद्मश्री सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी बीच पर बेहद सुदर कलाकृति उकेरी है. सुदर्शन ने इस कलाकृति को रेत के अलावा स्टील की प्लेट और कटोरियों की मदद से तैयार किया है. रेत पर बनी खूबसूरत आर्ट पीस के ज़रिये उन्होंने एड्स बीमारी के खिलाफ ‘Keep The Promise’ का संदेश दिया है. एचआईवी एड्स को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए हर साल एक थीम के साथ एक दिसंबर को वर्ल्ड एड्स दिवस मनाया जाता है. इस साल इस दिन को मनाने की थीम है "Let communities Lead".
ये भी देखें: