'Karan Badtameez Hai' Trend: एक्ट्रेस रिधि डोगरा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर इनके लेटेस्ट शो 'Badtameez Dil' को प्रमोट करने के लिए एक पोस्ट की जिसके बाद से ही 'करण बद्तमीज़ है' ट्रेंड कर रहा है. इस पोस्ट में इन्होंने आईने पर रेड लिपस्टिक से लिखा 'Karan Badtameez Hai' और इसके बाद से ही सारे करण पोस्ट के नीचे कमेंट करने लगे और लोगों ने करण नाम के लड़कों को टैग करके ट्रोल करना शुरू कर दिया.
इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस रिधि ने कैप्शन में लिखा "मेरा दिल टूटने का कारण तो मेरा कर ही निकला. क्या आपका भी दिल किसी करण ने तोड़ा है." बस इस पोस्ट से ही 'करण बद्तमीज़ है' ट्रेंड शुरू हो गया जिसके बारे में किसी को भी कोई आईडिया नहीं था. देखिये किस तरह सारे करन को किया जा रहा सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल.
यह भी देखें: Woman Marries AI: महिला ने AI जनरेटेड पुरुष से कर ली शादी, बताया उसे 'परफेक्ट हस्बैंड'