World Ozone Day 2022 : ओज़ोन लेयर को बचाने और जागरूकता फैलाने के लिए 16 सितंबर (September) को 'वर्ल्ड ओज़ोन डे' मनाया जाता है. ओज़ोन लेयर (Ozone Layer) पृथ्वी की सतह से 10 किलोमीटर से 50 किलोमीटर पर स्थित है जो सूरज की ख़तरनाक अल्ट्रावायलेट किरणों को अब्जॉर्ब करके पृथ्वी को बचाती है. अगर सूरज की अल्ट्रावायलेट रेज़ (Ultraviolet Rays) सीधे धरती पर आ जाए तो पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं होगा.
ओज़ोन डे 2022 की थीम है 'Global Cooperation Protecting life on Earth' यानि 'पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करने वाला वैश्विक सहयोग'.
यह भी देखें: World Earth Day 2022: धरती को बचाने के लिए जल, थल और वायु पर देना होगा ध्यान
19 दिसंबर 1964 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने ओज़ोन लेयर को बचाने के लिए 16 सितंबर को इंटरनेश्नल ओज़ोन डे मनाने की घोषणा की थी. संयुक्त राष्ट्र और 45 अन्य देशों ने 16 सितंबर 1987 को ओज़ोन लेयर को नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थों पर मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए थे. जिसके बाद पहली बार 16 सितंबर 1995 को 'वर्ल्ड ओज़ोन डे' मनाया गया और इसके बाद से हर साल ये दिन मनाया जाता है.