Water Diya For Diwali: दिवाली बस आने ही वाली है और घरों में दिवाली की तैयरियां भी शुरू हो गई हैं. अगर हर बार आप हमेशा बाज़ार से रंग बिरंगी सेंटिड कैंडल्स लेकर आते हैं तो इस बार आपको लेकर आने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि हम आपको घर पर बेहद आसानी से ऐसी कैंडल बनाने के बारे में बताएंगे.
आजकल इंस्टाग्राम (Instagram) पर दिवाली के लिए बेहद खूबसूरत वॉटर दीया (water diya) बनाने का हैक वायरल हो रहा है. आइये देखते हैं इसे कैसे बनाया जा सकता है.
यह भी देखें: Easy Hairstyles Ideas: चुटकियों में बन जाएंगे ये 4 आसान हेयरस्टाइल, फेस्टिव सीजन के लिए कर लें नोट