Viral Desi Jugad Video: आजकल 10 रूपए की बात हो या 1 लाख की सभी जगह डिजिटल पेमेंट की लहर छायी हुई है. ऐसे में एक सब्ज़ी बेंचने वाली की वीडियो सामने आया है जिसमें वो पेमेंट के लिए 'देसी जुगाड़' करती हैं और लोगों को ये बेहद पसंद आ रहा है.
इस रील को 'महाराष्ट्र फार्मर' नाम के पेज ने शेयर किया और इस वीडियो पर डेढ़ मिलियन से ज़्यादा लाइक्स आये हैं. इस वीडियो का कैप्शन 'स्मार्ट मौसी' है और वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक इंसान इनसे मूंगफली खरीदता है और जब वो स्कैनर के लिए पूंछता है तो वो जिसमें सब्ज़ी तौलते हैं उसके पीछे चिपका QR कोड दिखाती हैं जिसे देख सभी यूज़र्स शॉक हो जाते हैं.
यह भी देखें: Hacks to Remove Excess Oil from Food: पके हुए खाने से एक्स्ट्रा तेल निकालने के लिए ट्राई करें ये 3 हैक्स