वैलेंटाइन डे नज़दीक आ रहा है और उसके साथ ही अपने करीबी को स्पेशल (special) फील कराने की टेंशन. आज हम आपको बताएंगे कुछ बजट फ्रेंडली (budget friendly) गिफ्ट आईडियाज़.
यह भी देखें: Chocolate Day पर अपने पार्टनर को ख़ुद बनाकर खिलाएं केक, बिना ओवन के सिर्फ 4 चीज़ों से होगा बनकर तैयार
हर किसी को ही ज्वेलरी (jewellery) का शौक होता है और आप अपने पार्टनर को उनके नाम के हिसाब से पेंडंट, ब्रेसलेट या फिर रिंग दे सकते हैं.
घर का बना हुआ खाना वैसे भी स्पेशल होता है और अगर आप अपने पार्टनर की पसंद की सीट डिश या केक खुद के हाथ से बनाते हैं तो ये और भी ज़्यादा स्पेशल हो जाता है.
फोटोज़ एक इंसान के लिए सबसे खास मेमोरीज़ होती हैं. इसलिए आप आपके पार्टनर के साथ के फोटोज़ रूम में डेकोरेट कर सकते हैं या फिर फोटोज़ फ्रेम करवाकर दे सकते हैं.
आजकल ऑनलाइन के ज़माने में आप अपने पार्टनर के लिए कुछ स्पेशल मैसेज लिखकर उनके लिए नोट्स बना सकते हैं और उन्हें बेहद ख़ास महसूस करवा सकते हैं.
यह भी देखें: Valentine's Day 2023: वैलेंटाइन वीक का पूरा कैलेंडर, जानिए रोज़ डे से लेकर किस डे तक की तारीख़