Uttar Pradesh Mango Festival 2023: आम के लिए मशहूर उत्तर प्रदेश में इनदिनों 'योगीराज' और 'गजानन' की धूम है. दरअसल ये वो आम हैं जिन्हें लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय 'आम महोत्सव 2023' की प्रदर्शनी में रखा गया है. इस महोत्सव में आम की 725 से भी अधिक प्रजातियों का प्रदर्शन किया गया है. उत्तरप्रदेश के चीफ मिनिस्टर आदित्यनाथ योगी ने इस महोत्सव का 14 जून को उद्धघाटन किया और कहा कि यूरोप के लोग इंडिया के आमों का इंतज़ार कर रहे हैं.
इस मैंगो फेस्टिवल में रखें आमों को देखने के लिए कई लोग दूर दूर से आ रहे हैं. खास तौर पर 'योगीराज' और 'गजानन' आम देखने के लिए. इस दौरान एक दर्शक ने बताया कि "मैंने जब पेपर में आम महोत्सव के बारे में पढ़ा था तो निश्चय किया कि मैं जाऊं. यहां मुझे 'योगीराज' और 'गजानन' आम बहुत अच्छे लगे. इन आमों को देख कर मेरा मन प्रसन्न हो गया."