Condom Cafe: हम सभी को कैफे एक्सप्लोर करना बेहद पसंद होता है और इस समय सोशल मीडिया पर थाईलैंड के बैंकॉक से 'कॉन्डम एंड कैबेज' नाम का एक कैफे खूब वायरल हो रहा है.
ये कैफे सेफ सेक्स को लेकर लोगों को जागरुक कर रहा है जिसमें स्टैचू की ड्रेस से लेकर सैंटा क्लॉस की दाढ़ी, क्रिसमस ट्री और लैंप्स तक, सभी को कॉन्डम्स से सजाया हुआ है.
सोशल मीडिया यूज़र्स इस कैफे के आडिया को ख़ूब पसंद कर रहे हैं. तो अगली बार जब भी बैंकॉक जाएं तो इस अनोखे कैफे में जाना ना भूलें.
यह भी देखें: Google Search: इस भारतीय डिश को विदेशियों ने भी किया ख़ूब सर्च, गूगल ने जारी की Year in Search 2022 लिस्ट